CG NEWS : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी व्यवसायी दिनेश मिरानिया के शोक संतप्त परिवार से आज समता कॉलोनी स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय दिनेश मिरानिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति को नमन किया तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान किया।
इस दौरान डॉ. रेणु जोगी ने कहा, “आतंकवाद की इस कायराना घटना ने न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। दिनेश जी की निडरता और देशभक्ति सदैव याद की जाएगी। हम उनके परिजनों के साथ खड़े हैं और इस संकट के समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हैं।”
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा, “यह हमला मानवता के विरुद्ध है। सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। हम शहीद के परिवार को एक करोड़ मुआवज़ा और परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी देकर न्याय दिलाने की मांग करते हैं और स्व. दिनेश मिरानिया के साहस को सलाम करते हैं।”
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने इस घटना को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के लिए चुनौती बताते हुए सभी देशवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का अनुरोध किया है।