बिलासपुर। CG NEWS : भीषण गर्मी के बीच शहर में बिजली कटौती ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोजाना घंटों बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं, वहीं बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने को तैयार नहीं हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि समस्या दर्ज कराने के लिए कॉल करने पर अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।
बिजली सप्लाई में बाधा का कारण पता लगाने और उसे ठीक करने में भी विभाग के कर्मचारी घंटों लगा देते हैं, जिससे गुस्साए उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हाल ही में 33 केवी तोरवा सब स्टेशन में उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। बावजूद इसके, बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि, तोरवा सब स्टेशन में उपभोक्ताओं द्वारा किए गए हंगामे और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद तोरवा जोन के अधिकारियों ने तोरवा थाने में घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है।