राजिम। CG NEWS :ग्राम टेका में शीतला माता दरबार में ग्राम विकास समिति, ग्राम पंचायत के सदस्यगण और गांव के बुजुर्गजनों और साई भक्तों की उपस्थिति में साईं पीकरी धाम और शीतला माता के प्रमुख सूत्रधार हनुमत सिंह का पुण्यतिथि मना कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे साईं पीकरी धाम के विस्तार और भारतीय धर्मगुरु चंद्रभानु सतपथी महाराज के साईं पीकरी पधारने के विषय में साईं भक्त और ग्रामवासीगण इस मुद्दे को पूरा करने के लिए संकल्पित हुए और आगामी रणनीति भी तैयार की गई।
साईं पीकरी धाम के प्रमुख ट्रस्टी मोहन ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमत सिंह ठाकुर की पुण्यतिथि मनाया गया और साईं पीकरी धाम को छत्तीसगढ़ राज्य का पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए हमें साईं बाबा नेटवर्क (देश दुनिया )के सभी साईं भक्तों का समर्थन प्राप्त है। हमें साईं बाबा और पूज्य गुरुदेव चंद्रभानु के बताए मार्ग पर चलते हुए श्रद्धा और सबूरी को आधार बनाकर अपनी बात सरकार के समक्ष रखनी होगी।श्री साईं पीकरी धाम परिवार और ग्राम विकास समिति के प्रमुख दुर्गा सिंह ठाकुर, उपसरपंच बुधारु राम साहू ,नारायण साहू ,योगेंद्र ठाकुर ,ठाकुर परिवार के वरिष्ठ शालिक सिंह ठाकुर, टोमन साहू कमल साहू ,वीरेंद्र साहू, रेमन सिंह बैगा ,टेनु राम साहू तेजराम देवांगन ,डेरहु साहू जीवन लाल साहू,और बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम ग्राम की देवी शीतला माता और बजरंगबली की पूजा अर्चना का हनुमत सिंह ठाकुर की प्रतिमा में पुष्प भेंट कर सभी लोगों को फल और मिठाई का प्रसाद वितरण किया गया और ग्राम के समस्त बुजुर्गों ,पंचायत के प्रतिनिधियों ,ग्राम विकास समिति के सदस्य गण और जरूरतमंदों को गमछा भेटकर सम्मान किया गया।
CG NEWS : साई पीकरी धाम परिवार ने मनाया स्व. हनुमत सिंह ठाकुर की पुण्यतिथि
