CG NEWS : जिला राजस्व पटवारी संघ का चुनाव शांति पूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ। उमेश कुमार नायक को जिला अध्यक्ष, शुक्ल कुमार प्रधान को जिला सचिव और गजेंद्र राठौर को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया निर्धारित नियमों के तहत संचालित की गई, जिसमें नामांकन, नाम वापसी की समय सीमा तय की गई थी। चुनाव के लिए अभियंता भवन को मतदान केंद्र के रूप में चयनित किया गया था। समयानुसार सभी पटवारी मतदान स्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी अन्य उम्मीदवार ने तीनों पदों के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और सभी तीनों प्रत्याशी सर्वसम्मति से निर्वाचित हो गए। इस अवसर पर सभी पटवारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश कुमार नायक ने कहा कि वे पटवारी संघ के हितों की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे और पटवारियों की समस्याओं और मांगों को प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि संघ की एकता और संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। वहीं सचिव शुक्ल कुमार प्रधान और कोषाध्यक्ष गजेंद्र राठौर ने भी अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रतिबद्धता जताई। चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी निर्धारित नियमों का पालन किया गया। इस निर्विरोध निर्वाचन को पटवारी संघ की एकजुटता और आपसी विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है। पदाधिकारियों के चयन से संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।