जशपुरनगर/बगीचा। CG NEWS : जिले के चरईडांड-बगीचा स्टेट हाईवे मार्ग पर बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कुहापानी के समीप जंगल में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 80 लाख रुपए मूल्य की 1 क्विंटल 83 किलो गांजा जब्त किया। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अप्रेल को रात्रि में थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी, थाना बगीचा के पास मेन रोड में एक मारुति अर्टिगा गाड़ी क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 1606 दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ा हुआ है, जिसमें की भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है।
वाहन मालिक संबलपुर ओडिशा का
बगीचा पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, यथाशीघ्र मुखबिर के बताए गए घटना स्थल जाकर सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि ग्राम कुहापानी के पास मेन रोड में संदेही दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी खड़ी है, जिसमें पीली रंग की टेप से लिपटा हुआ, गांजा से भरा कुल 183 नग पैकेट पड़ा हुआ था, वाहन चालक गाड़ी में नहीं था।
गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत
पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा राज्य से बिक्री हेतु अंबिकापुर की ओर ले जा रहा था, इसी दौरान नारायणपुर के पास मेन रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर, भयवश अपनी अर्टिगा कार को अत्यधिक तेजी से भगाते हुए ले जा रहा था, कि इसी दौरान आगे जाकर उसकी गाड़ी का अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस संबंध में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से की पूछताछ
CG News: पुलिस के द्वारा जब अर्टिगा गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी, तब गाड़ी में खून के धब्बे दिखेए जिससे ज्ञात हुआ कि गाड़ी के चालक या परिचालक को जरूर गंभीर चोट लगी होगी, वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा। पुलिस ने जब इस संबंध में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की, तो ग्रामीणों ने बताया कि अर्टिगा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद गाड़ी से निकल कर एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागा है, जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को अवगत कराने पर उनके नेतृत्व में तत्काल पुलिस की तीन टीम गठित की गई।