बिलासपुर। CG News: शहर के तुर्काडीह गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। अब तक सिम्स अस्पताल में 79 मरीजों को इलाज के लिए लाया गया, जिनमें से 50 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी 3 नए मरीज भर्ती किए गए। सभी प्रभावितों का इलाज डीन और एमएस की निगरानी में किया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है और लगातार स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है.