नई दिल्ली. Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमला हर भारतीय के दिल को दुखी करने वाला है। पीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी।
मोदी ने कहा, “कश्मीर में शांति लौट रही थी, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी, और विकास कार्य तेजी से हो रहे थे। लेकिन दुश्मनों को यह रास नहीं आया।” उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की एकता को आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि पूरा विश्व इस लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री ने मानवता की सेवा में भारत की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “जब भी मानवता की सेवा की बात आती है, भारत हमेशा आगे रहता है और भविष्य में भी रहेगा।” उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने और शांति के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
‘मन की बात’ का यह एपिसोड आज सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हुआ। पीएम ने जनता से 27 अप्रैल के लिए पहले ही सुझाव मांगे थे, जिसमें हजारों लोगों ने अपने विचार साझा किए।
संदेश: पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई और देशवासियों से एकता और सतर्कता के साथ शांति का गढ़ बनाने का आह्वान किया। आइए, हम सब मिलकर भारत को और मजबूत बनाएं।