बिलासपुर। CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी के लिए पैदल जा रही महिला की मौत हो गई। ग्राम विंध्यासर निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई वस्त्रकार अपने पति के साथ काठाकोनी मजदूरी के लिए जा रही थीं, तभी काठाकोनी पुल के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दीप ट्रेवल्स की बस ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीबाई को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : तालाब के पास कमरे में मिली लटकती लाश, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीबाई वस्त्रकार अपने पति शिवकुमार के साथ मजदूरी के लिए प्रतिदिन काठाकोनी क्षेत्र में जाती थीं। सोमवार सुबह जब दोनों पुल के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रही बस ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।