CG Crime:राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध शराब के विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 835 प्रकरण दर्ज करने के साथ ही 776 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में 5528 लीटर अवैध शराब और 26 वाहन भी जब्त किए गए हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग ने 215 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जित किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 290 करोड़ रूपए अर्जन हुआ है। जो कि बीते साल की तुलना में इस साल 34.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
जिले में होटल ढाबों की नियमित जांच एवं अवैध शराब विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीमे लगातार जांच पड़ताड़ में जुटी है। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा आम लोगों से भी अपील की गई है कि कहीं भी अवैध शराब बिक्री या निर्माण की जानकारी हो तो आबकारी विभाग तत्काल इसकी सूचना दें, ताकि इसकी रोकथाम और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकें।