CG Crime: बिलासपुर पुलिस पिछले कुछ समय से अवैध और कच्ची महुआ शराब बेचने वालों के अलावा नई पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रतनपुर पुलिस ने घोसीपुर से सितेश धनवार को कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 35 लीटर महुआ शराब जप्त की गई जिसकी कीमत ₹7000 आकी गई है। इसी तरह सीपत पुलिस ने बिटकुली और मटियारी में छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दो आरोपियों से 230 लीटर कच्ची, महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए,वही एक महिला से 2 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपए बताई गई है। दोनों मामलों में सितेश धनवार, अजय सारथी, आनंद कुमार सारथी और लक्ष्मीबाई मालिया को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।