राजनांदगांव। CG NEWS : जिला पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आज जिला पंचायत की पहली साधारण सभा की बैठक आहूत की गई । जिला पंचायत सभागर में दोपर 2.30 बजे आयोजित इस बैठक में सभी सदस शामिल हुए और बैठक के विषयों पर चर्चा की। 8 प्रमुख विषयों को लेकर जिला पंचायत में साधारण सभा की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, खाद्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन, लोक निर्माण विभाग की योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकरी लेकर उस पर चर्चा की गई। वहीं 15वें वित्त आयोग की कार्ययोजना 2024-25 एवं 2025-26 के सबंध में बैठक में चर्चा हुई ।
जिला पंचायत के सामान्य सभा के दौरान सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में जल संकट को लेकर चिंता जताई । वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का कार्य समय में पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को लाभ देने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख ने कहा कि बैठक में भू -जल स्तर नीचे जाने को लेकर बात सामने आई है। पानी की समस्या को लेकर इरिगेशन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, उन्होंने कहा कि सोमानी के फुलझर में न्यू लुक बायोडीजल प्राइवेट कंपनी द्वारा इंदावानी जलाशय में स्ट्रक्चर खड़ी करके पानी ले जाने का प्रयास किया जा रहा है । ग्राम वासियों के विरोध के बाद भी पाइपलाइन बिछा दिया गया है । उन्होंने कहा कि इसके लिए आज बैठक के माध्यम से सिंचाई विभाग ईई ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव ने कहा कि सामान्य सभा में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सदस्य और सदन को सही जानकारी से अवगत करायें, वहीं विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आवास योजना में कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटे । उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकियों का काम जल्द पूरा करने भी संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।
जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह ने बताया कि सामान्य सभा की पहली बैठक में पीएचई विभाग को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में सबसे बड़ी समस्या जल संकट को लेकर सामने आई है । वही वन विभाग से जुड़े मामले और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतिशत सर्वे करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
CG NEWS :पहली सामान्य सभा में सूखे की चिंता, अधिकारियों को निर्देश
