गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार की “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत यात्रा कर रहे गौरेला के निवासी कन्हैया लाल राठौर की यात्रा के दौरान तबियत बिगड़ने से निधन हो गया। कन्हैया लाल राठौर अपनी पत्नी के साथ तीर्थ दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे, लेकिन वह घर वापस नहीं लौट सके।
जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल राठौर और उनके अन्य तीर्थ यात्री साथियों का जत्था 17, 18 और 19 अप्रैल को पुरी, कोणार्क और लिंगराज दर्शन के लिए बिलासपुर से रवाना हुआ था। इस यात्रा में करीब 300 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे, जिनमें से 135 गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के थे।
यात्रा के दौरान कन्हैया लाल राठौर की तबियत बिगड़ी और वह ट्रेन में ही अस्वस्थ हो गए। झारसुगुड़ा स्टेशन पर उन्हें उतार लिया गया, जहां उनकी पत्नी डॉक्टरों की तलाश करती रही और आसपास के लोगों से मदद की गुहार भी लगाई। लगभग 2 घंटे के इंतजार के बाद भी कोई इलाज नहीं मिल सका और कन्हैया लाल राठौर की मौत हो गई।
कन्हैया लाल के परिवारजनों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है और साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की भी अपील की है। इसके साथ ही अन्य तीर्थ यात्रियों ने प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि आगामी तीर्थ यात्राओं के दौरान एक योग्य डॉक्टर को यात्रियों के साथ भेजा जाए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। यह घटना एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि तीर्थ यात्राओं के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को क्या कदम उठाने चाहिए।