राजिम। CG NEWS : जिले के नव नियुक्त कलेक्टर बी. एस. ऊइके ने कार्यभार संभालने के बाद रविवार को राजिम स्थित त्रिवेणी संगम के प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अभिषेक किया। कलेक्टर ऊइके ने विधिवत पूजा कर जिलेवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
पूजन कार्यक्रम के दौरान जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। नए कलेक्टर ने मंदिर परिसर में भगवान कुलेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर अपने कर्तव्यों के सफल निर्वहन और जिले की उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने कलेक्टर का स्वागत किया और उनके कार्यकाल में जिले के विकास की अपेक्षा जताई। कलेक्टर ऊइके ने भी सभी से सहयोग और समर्थन का आग्रह करते हुए जिले के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।