CG NEWS : मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत आसपास के जिलों के लिए अगले तीन घंटों के भीतर येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में कहा गया है कि गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारियों पर नजर बनाए रखने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बदलाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है, जो उत्तर भारत से होते हुए छत्तीसगढ़ तक सक्रिय हो गया है। इसके चलते हवाओं का रुख बदल गया है और वातावरण में नमी बढ़ने से बारिश और ओलावृष्टि जैसी स्थितियां बन रही हैं। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। दिन के तापमान में गिरावट और रात के समय हल्की ठंडक बढ़ने के आसार हैं।
रायगढ़ जिले में अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से किसानों को भी उम्मीद जगी है, जबकि आमजन ने गर्मी से मिली इस राहत का खुले दिल से स्वागत किया है।
CG NEWS : पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे, रायगढ़वासियों को रविवार देर रात राहत मिली। तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिलाई
