बिलासपुर। CG NEWS : प्रदेश भर में आज रजिस्ट्री नहीं होगी। सोमवार को सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद है। इससे पूरे दिन पंजीयन कार्य नहीं होगा। आज सोमवार 28 अप्रैल को जिले सहित प्रदेश भर के रजिस्ट्री कार्यालय बंद है। इसके पीछे की वजह 3 मई से प्रदेश में ऑटोमेटिक नामांतरण सिस्टम लागू होना बताया जा रहा है। इसको लेकर, प्रदेश भर के सभी रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारी रायपुर नई प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्री की ट्रेनिंग लेने गए है। इसी कारण आज जिले में जिला एवं उप पंजीयन विभाग बंद है।
राज्य सरकार ने पिछले समय राजस्व विभाग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत नामांतरण की प्रक्रिया का आटोमेटिक करने का निर्णय लिया गया है। पूरे प्रदेश में आज किसी भी प्रकार का रजिस्ट्री नहीं होगी। इसके चलते जिले भर में इस दिन होने वाले तकरीबन 200 और प्रदेश भर में लगभग 15000 रजिस्ट्रियों के काम प्रभावित होंगे। इसके लिए रजिस्ट्री विभाग में जिला और उप पंजीयकों के रजिस्ट्री के दौरान नए सिस्टम से काम करने होंगे। 28 अप्रैल की तारीख को रजिस्ट्री कराने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कराने वालों के मोबाइल में मैसेज भेजा गया है की आज 28 अप्रैल को होने वाली रजिस्ट्री के समय में परिवर्तन करके 29 अप्रैल किया गया है।