मैनपुर।
गर्मी और बिजली संकट से त्रस्त जनता के साथ आज मैनपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी दुर्गा मंच में इकट्ठा हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई और बिजली कार्यालय का घेराव किया गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन भी किया। पुतला दहन के समय, माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। हालांकि स्थिति को पुलिस ने तत्परता से संभाला।
तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। रैली में क्षेत्रीय विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में जनता भी शामिल हुई। सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिजली संकट को अविलंब दूर करने की मांग की।
इस आंदोलन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, शाहिद मेमन, तनवीर ठाकुर, निहाल नेताम, नदु पटेल और टीकम कपील सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।