RR vs GT Live Score: आईपीएल में आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने है, इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाए है,मुकाबले को जीतने के लिए RR की टीम को 210 रन बनने होंगे.
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली. गिल ने 50 गेंदों में 84 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जोस बटलर ने भी अर्धशतक लगाया. बटलर ने 26 गेंदों में 4 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 39 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.