ब्रेकिंग: गरियाबंद –
नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा: डीजे पिकअप और ऑल्टो में टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल
गरियाबंद। नेशनल हाइवे में जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मैनपुर मार्ग पर ग्राम कोड़ोहरदी मोड़ के पास आज दोपहर करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीजे पिकअप और सामने से आ रही मारुति ऑल्टो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीजे वाहन दगनबाय से बारात बजाने के बाद लौट रहा था, जिसमें कनेसर छुरा पक्तिया निवासी प्रकाश देवांगन पिता अशोक देवांगन सवार था। हादसे में वह घायल हो गया। वहीं ऑल्टो वाहन में सवार लोग कोंडागांव से रायगढ़ जा रहे थे। ऑल्टो में चार लोग सवार थे, जिनमें से समारुलाल किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में समारुलाल किसान की पत्नी रत्ना किसान, बेटा भानु प्रताप किसान और भाई पवन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।