CG CRIME : बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में अंग्रेजी प्रीमियम शॉप से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने टिन शेड और फॉल्स सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसकर लगभग 97,800 रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। चुराए गए पैसे से खरीदा गया मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम से उन्होंने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी।
तारबाहर थाना पुलिस ने अंग्रेजी प्रीमियम शॉप से 97,800 रुपये चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी के बाद नए मोबाइल खरीदने और दोस्तों के साथ पार्टी करने में रकम उड़ा रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र से आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने चोरी के पैसे से खरीदे गए मोबाइल को जब्त कर, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।