तिल्दा नेवरा। CG NEWS : जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे के नेतृत्व में सरपंच संघ तिल्दा कार्यकारणी घोषित किया गया, जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत नवनिर्वाचित 102 सरपंचों का बैठक सम्मलेन जनपद सभागार में हुआ उक्त बैठक का उद्देश्य सरपंच संघ के पदाधीकारियों के चयन को लेकर किया गया था। नवनिर्वाचित सभी सरपंचों ने जनपद पंचायत तिल्दा सरपंच संघ का अध्यक्ष ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना, साथ ही सरपंच संघ के कार्यकारणी में ग्राम पंचायत असौदा के सरपंच जितेंद्र चंद्राकार एवं ग्राम पंचायत अड़सेना सरपंच डॉ. तेजराम पाल ,ग्राम पंचायत बिठिया दुष्यंत साहू, ग्राम पंचायत बरोंडा नीतू प्रदीप मढ़रिया ,ग्राम पंचायत कोहका सरपंच तेजराम वर्मा को संरक्षक नियुक्त किया गया, साथ ही ग्राम पंचायत इलदा के सरपंच धनेश साहू एवं दिनेश वर्मा, रायखेड़ा पुष्पा सुमित ठाकुर, सरपंच बरतोरी, चित्ररेखा योगेंद्र साहू रजिया ,सुनंदा वर्मा सोनतरा इन सभी को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया, महासचिव के पद पर ग्राम पंचायत खपरी कला के सरपंच रामेश्वर गोलू साहू एवं ग्राम पंचायत ओटगन के सरपंच हिमांशु तिवारी को बनाया गया साथ ही सचिव के पद पर ग्राम पंचायत सगुनी सरपंच रजत कश्यप को नियुक्त किया गया, साथ ही सह सचिव के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत सीलपट्टी सरपंच लोकेश कश्यप एवं नहरडीह सरपंच अनिल सायतोड़े को नियुक्त किया गया एवं सरपंच ग्राम पंचायत केवतरा गोविंद कुर्रे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत तिल्दा के पूर्व अध्यक्ष देवव्रत नायक एवं सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष मिथलेश साहू उपस्थित रहे। जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे ने सभी नवनियुक्त सरपंच संघ के पदाधीकारियों को शुभकामनाएं दिया और सरपंचों को भरोसा दिलाया कि आने वाले पांच वर्षों में एक- एक पंचायतों के विकास के लिए साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे।