राजनांदगांव। CG NEWS : दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपने दमखम का लोहा मानवाते हुए, राजनांदगांव शहर के नाहिद अख्तर और गुलरेज खान ने अपने-अपने कैटेगरी में अन्य देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है । आज उनके प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राजनांदगांव पहुंचने पर स्थानीय रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया।
दुबई में 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक एसबीकेएफ द्वारा आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर नाहिद और गुलरेज ने गौरव अमित किया है उनकी उपलब्धि को लेकर बड़ी संख्या में पावरलिफ्टिंग से जुड़े लोगों, सहित उनके परिजनों और अन्य शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया।
गोल्ड मेडल लेकर लौटे नाहिद अख्तर ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होने दल्लीराजराह में प्रतियोगिता खेली, जिसमें उनका चयन जम्मू कश्मीर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था, वही जम्मू कश्मीर में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उनका सिलेक्शन दुबई में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था । प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर लौटे नाहिद अख्तर ने बताया कि 83 किलोग्राम वजन कैटेगरी में उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी को मात देकर 460 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वही 105 किलो वजन कैटेगरी में शहर के गुलरेज खान ने 430 किलो वजन उठाकर नाईजिरिया, यूएई और श्रीलंका के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया है।
दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में एशियाई देशों के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे, इन सभी देशों के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए शहर के नाहिद और गुलरेज ने यह उपलब्धि हासिल की है।