तिल्दा नेवरा। CG NEWS : लंबे समय से शिकारी वन्य जीवों को निशाना बना रहे है। जिन पर वन विभाग की टीम सतत निगरानी बनाये रखते है, सुबह वन विभाग की टीम को गस्त के दौरान सूचना मिलने पर दो लोगों से पूछताछ किया जिसमें उनके पास सफेद रंग के बोरी में हिरण का सिंग पाया गया जिसके बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिया गया। रायपुर मोवा से यासिर खान और फराज खान को हिरासत लिया गया। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बाल प्रमुख राव के मार्गदर्शन में वन मंडल अधिकारी रायपुर और संयुक्त वन मंडलाधिकारी रायपुर के नेतृत्व में उड़ान दस्ता अधिकारी और रायपुर रेंज के रेंजर सिंघम दीपक तिवारी की टीम ने कार्यवाही की। टीम में प्रमुख रूप से बी एफ ओ अमृतपाल, बी एफ ओ भूपेंद्र खैरवार ,बी एफ ओ दीपक वर्मा ,बी एफ ओ गोस्वामी सहयोगी यशपाल ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाया है।
दीपक तिवारी ने रायपुर जिले के प्रभारी रेंजर बनाये जाने के बाद कहा था की उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे वन को हानि पहुचाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते रहेंगे, दीपक तिवारी ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर यह साबित कर दिया की उन्होंने जो कहा था उसे करके दिखा रहे है।