डेस्क। Mother Dairy : मदर डेयरी अपने दुग्ध उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं. यह जानकारी मदर डेयरी प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि मदर डेयरी को अपने तरल दूध के उपभोक्ता मूल्य में 30 अप्रैल, 2025 से 2 रुपये प्रति लीटर तक का संशोधन करना पड़ा है. खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि को संबोधित करने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है. खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण है.
एक बयान में कंपनी ने कहा कि बल्क वेंडेड मिल्क अब 56 रुपये, प्रीमियर फुल क्रीम मिल्क अल्ट्रा आधा लीटर 39 रुपये, फुल क्रीम मिल्क आधा लीटर 35, 1 लीटर 69 रुपये, टोन्ड मिल्क 1 लीटर 57 और आधा लीटर 29 रुपये में मिलेगा.
इसके अलावा डबल टोंड मिल्क एक लीटर 51 रुपये, आधा लीटर 26 रुपये, काउ मिल्क 1 लीटर 59 रुपये और आधा लीटर 30 रुपये है.