गरियाबंद 30 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री बी. एस. उइके ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल में लाखों रुपये मूल्य के जीवन रक्षक दवाइयों को खुले आसमान के नीचे रखे जाने एवं वर्षा में भीगने की घटना संबंधी समाचारों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की है। उक्त घटना की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग को अध्यक्ष एवं तहसीलदार देवभोग को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने जांच समिति को 07 दिवसों के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में आज जांच समिति के अध्यक्ष एसडीएम श्री तुलसीदास मरकाम ने उरमाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पीएचसी में दवाइयों के रखरखाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों से दवाइयों के भंडारण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान जांच समिति के सदस्य एवं अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।