CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज सारंगढ़ बिलाईगढ जिले से बड़ी संख्या में लोगों तीर्थ दर्शन के लिए ले जाया गया।यह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और परित्यक्ता महिलाओं को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और वरिष्ठ नागरिकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है। इसी उद्देश्य को लेकर सरिया नगर पंचायत ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नगर के सीनियर सिटीजनों का तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान किया । जिसमें नगर पंचायत सरिया के हितग्राहियों को नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं सीएमओ के द्वारा स्वागत करते हुए उन्हें ससम्मान यात्रा हेतु रवाना किया। बताया जाता है कि 30 अप्रैल से 3 मई तक सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के यात्रियों को मथुरा, वृंदावन एवं कृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करा कर वापस आएंगे। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत तीर्थ यात्रा में शामिल हितग्राहियों ने बताया कि सरकार सीनियर सिटीजन एवं पात्र हितग्राहियों का चयन कर जो अवसर दिया है यह निश्चित ही लोगों को आध्यात्मिक की ओर लाने में एक अच्छा प्रयास है । तीर्थ यात्रियों ने छत्तीसगढ़ शासन की प्रशंसा करते हुए इस योजना को लगातार जारी रखना की मांग की है। ताकि आने वाले दिनों में हमारे हैं जैसे लोग तीर्थ दर्शन कर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सके। आज मानव जीवन आध्यात्मिक की ओर अग्रसर है। बिना आध्यात्मिक के मानव जीवन का उद्धार संभव नहीं है। सभी तीर्थ यात्रियों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि, नगर पंचायत प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के इस नेक कार्य की सराहना की है।