भरत सिंह चौहान/जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : क्रमोन्नति वेतन दिलाने के नाम पर चंदा उगाही करने वाले सहायक शिक्षक फेडरेशन के पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर का कारनामा, जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों एवं अन्य शिक्षकों जो एल बी संवर्ग के रूप में कार्यरत है, इनके द्वारा प्रदेश एवं जिले के हजारों एल बी संवर्ग कर्मचारी क्रमोन्नति वेतनमान दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का ऑनलाइन पेमेंट संग्रह कर लिया गया है। जिसकी दिनांक 27.03.2025 को संचालक लोक शिक्षक संचालनालय रायपुर को प्रेषित की गई है, जिसपर आज पर्यत किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण ) नियम 1965 के नियम 13 में स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी शासकीय सेवक शासन की या विहित प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी प्रकार के उद्देश्य के अनुसरण में किन्ही निधियां के लिए नगदी में या वस्तु के रूप में अन्य संग्रहण के लिए ना तो अंशदान मानेगा, ना अंशदान स्वीकार्य करेगा और ना उसके इकट्ठा किए जाने में स्वयं को अन्यथा संबंध करेगा, किंतु अजय मधुकर के द्वारा अपने फोन पर स्कैनर को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर हजारों शिक्षकों से प्रति शिक्षक से 2000 रुपए लिया गया है। शिक्षकों से लाखों रुपए वसूल किया गया है। जिसका स्कैनर संलग्न है।
अजय मधुकर के अवैध चंदा उगाही पर विभाग मौन धारण किया हुआ है, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है एवं चंदा उगाही का कार्य जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के संरक्षण एवं निर्देश में किया जा रहा है आप देखना यह है की खबर लगने के बाद विभाग संबंधित के ऊपर क्या कार्रवाई कर रहा है।