CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में इंद्रावती के अस्तित्व को बचाने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में जगदलपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी जनसैलाब।
आपको बता दें की बस्तर संभाग की प्राण दायिनी इंद्रावती नदी का गहराता जलशंकट को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बस्तर संभाग में लोहँडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित चित्रकोट जलप्रपात से जगदलपुर तक लगभग 40 किलोमीटर का इंद्रावती बचाओ पदयात्रा में बड़ी संख्या में शामिल बस्तरवासी,
किसान व बस्तर संभाग सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामिल हुए और बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं सहित कार्यकर्ता पहुंचे थे, जहां कलेक्ट्रेट परिसर से कुछ दूरी पर बैरिकेट्स भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी, जहां पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस बल के बीच घंटों जमकर झूमा झटकी हुई और कांग्रेसियों वहीं रोक दी गई, जहां अपर कलेक्टर सीपी बघेल को ज्ञापन सौंप कर वापस लौट गए।