CG NEWS : अक्षय तृतीया पर्व से रिकॉर्ड तोड़ शादियों का मुहूर्त है, शादियों के लिए बाजार में खरीदारी तेजी देखी गई,जिसकी वजह से बाजार में रौनक बनी हुई है, दो दिन में शादियों के भरपूर मुहूर्त होने की वजह से बसों में भी भीड़ देखी जा रही है,, बर्तन,कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में तेजी आ गई है, हालांकि सोने चांदी के दाम बढ़ने से लोगों का टेंशन भी बड़ा हुआ है, विवाह सीजन के चलते बसों की बुकिंग से आम यात्री परेशान हो रहे हैं, बसों में भीड़ बड़ी हुई है..
अक्षय मुहूर्त पर विवाह को लेकर बाजार में रौनक लौट आई है. मिट्टी के बने गुड्डा गुड़ियों की खूब बिक्री हुई, ग्रामीण क्षेत्रों में हरसोलश के साथ गुड्डा गुड़ियों का विवाह संपन्न कराया गया, साथ ही पूजन सामग्री की भी खूब बिक्री हुई,अक्षय तृतीया के पर्व पर पूजा इत्यादि कार्यों के लिए मिट्टी के बनी हुई चूकिया तथा मिट्टी के बने हुए घड़े कि लोग बड़ी संख्या मैं खरीदारी करते नजर आए..
अक्षय तृतीया पर्व को लेकर छुईखदान का बाजार भी गुलजार रहा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शादियों का भरपूर मुहूर्त देखा जा रहा है,जिसकी वजह से बाजार में सोने चांदी से लेकर बर्तन कपड़े और इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री में तेजी आई,, जानकारी के मुताबिक सोने चांदी के दामों में कुछ कमी आई है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है, हालांकि पूर्व में सोने चांदी का बड़ा हुआ रेट उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है,लोगों ने जरूरत के हिसाब से खरीदारी किये, बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचे..
आपको बता दें कि अप्रैल माह में शादियों के बहुतायत मुहूर्त होने के साथ-साथ मई माह में भी सर्वाधिक शादियां होंगी, पंडितो ज्योतिष आचार्य का कहना है कि इस विशेष मुहूर्त पर खूब शादियां हैं, 30 अप्रैल के बाद 5 में एवं 9 मई को भी विशेष मुहूर्त है