मिली जानकारी के अनुसार, उरला मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में सोमवार शाम दो महिलाएं ग्राहक बनकर आईं और दुकान संचालक शांति लाल जैन (66 वर्ष) को अपना पुराना सोने का आभूषण दिखाकर बदले में नया आभूषण और 80 हजार रुपये नकद ले गईं. कुछ समय बाद ज्वेलर्स को शक हुआ तो पुराने आभूषण की जांच करवाई, तो पता चला कि वह नकली है. जिसके बाद ज्वेलर्स संचालक ने मंगलवार को उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई और CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे.