Rinku Singh viral video : आईपीएल 2025 में कल मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : IPL 2025 RCB Vs RR: बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा, विराट ने खेली 62 रनों की नाबाद पारी
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच कुछ हंसी मजाक चल रहा था जिसमें उसी दौरान कुलदीप अचानक से रिंकू को थप्पड़ मार देते हैं, जिसे वह थोड़ा हैरान रह जाते हैं। पहले थप्पड़ के बाद रिंकू सिंह तुरंत कुलदीप से कुछ कहते हुए नजर आए जिसमें कुलदीप एक और थप्पड़ उन्हें लगा देते हैं, जिससे रिंकू थोड़ा नाराज भी दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मैच में केकेआर की टीम ने 20 ओवर्स में 204 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं दिल्ली की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी।