दुर्ग। CG BREAKING: जिले के बोरसी स्थित प्रदीप्ति नगर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर कर्मचारी पवन सिन्हा के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य किसी जरूरी काम से कांकेर गए हुए थे। सुबह की पहली खबर उन्हें तब मिली जब घरेलू नौकरानी ने फोन कर जानकारी दी कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
दुर्ग जिला के बोरसी स्थित प्रदीप्ति नगर बड़ी चोरी की घटना हो गई है, इसको लेकर परिवार के सदस्य सुमति सिंह ने कहा कि जब वे तुरंत प्रदीप्ति नगर स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने दो अलमारियां तोड़कर उसमें रखे कीमती सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चुराए गए सामान की अनुमानित कुल कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। घर की एक महिला सदस्य ने बताया कि चोरों ने वारदात से पहले घर के अंदर पार्टी भी की। महंगी शराब की बोतलें भी घर से गायब हैं।चोरी की इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। साथ ही लोगों में इस बात को लेकर भी चिंता है कि दिनदहाड़े सुनसान घरों को निशाना बनाकर इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
पीड़ित परिवार के सदस्य प्रिया सिन्हा का कहना है कि वे बीएसपी से रिटायर होने के बाद बड़ी मेहनत से यह घर बनवाए थे। घर में कुल पांच सदस्य रहते हैं जिनमें एक बेटी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। घटना के वक्त सभी लोग कांकेर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पदमनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण किया। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रदीप्ति नगर निवासी काजल सिन्हा के घर चोरी की शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।