बेमेतरा। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचा रखी है, प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान होने की खबरे सामने आ रही है, वहीं बेमेतरा जिले में आज शाम आये तेज आंधी और तूफान में एक राइस मिल का शेड गिर गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब मिल के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। इस भीषण हादसे में भारी लोहे के एंगल और शीट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा बेमेतरा जिला के देवकर पुलिस चैकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आज शाम के वक्त जिले में एकाएक मौसम बदलने के बाद तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी। तेज आंधी और बारिश से जहां कई घरों के छप्पर उड़ गये। वहीं राखी गांव में संचालित एक राइस मिल का शेड तेज आंधी की चपेट में आकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू आपरेशन चलाकर दोनों मृत मजदूरों का शव बाहर निकाल लिया गया है। वहीं मौसम में रौद्र रूप से हुए इस हादसे के बाद से गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में तेज़ हवाओं, बिजली गिरने, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद सहित अन्य जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश की चेतावनी दी गई है।