CG NEWS : भरत सिंह चौहान| जांजगीर-चांपा. जिले में अवैध पशु तस्करी पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में 42 मवेशियों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों एवं दो अपचारी (विधि के विरुद्ध संघर्षरत) बालकों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 29 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग 40–45 मवेशियों को ग्राम भैसो से मेन रोड होते हुए ग्राम धरदेई की ओर अवैध रूप से पैदल ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना पामगढ़ पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सागौन बाड़ी मेन रोड पर रेड की कार्रवाई की। मौके पर पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया, जबकि तीन को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम शिव कुमार चंदेल पिता जगनाथिया चंदेल (उम्र 37 वर्ष), निवासी राहौद थाना शिवरीनारायण बताया। वहीं दो अन्य विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक थे। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे रमेश यादव एवं दीपक यादव (निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण) के कहने पर मवेशियों को कुटीघाट (थाना मुलमुला) से पैदल ले जा रहे थे। उनके साथ मुंशी के रूप में कार्य करने वाला शिवरात्रि उर्फ भट्ठे चंदेल पुलिस को देखकर भाग गया।
पुलिस ने मौके से 42 नग बैल-बछड़ा (काले, सफेद और लाल खैरा रंग के) जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,68,000 है, तथा 3 मोबाइल फोन जिनकी कीमत ₹11,000 है, कुल मिलाकर ₹1,79,000 के सामान जब्त किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(D) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को दिनांक 30 अप्रैल 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में पशु तस्करी जैसे अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता से सहयोग की अपील की है।