धमतरी। CG NEWS : 30 अप्रैल को केन्द्रीकृत बोर्ड परीक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 का कक्षा 5वीं और 8 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा, धमतरी विद्यालय से कक्षा 5वीं से प्रथम स्थान देवेश साहू पिता तोषण साहू 91 प्रतिशत, द्वितीय कु.कुमकुम घु्रव पिता मोहित धु्रव 90 प्रतिशत, तृतीय कु.परिधी तिवारी पिता जितेन्द्र तिवारी 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 8वीं से प्रथम स्थान पर कु.साक्षी साहू पिता विनय साहू 86.17 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर कु. साक्षी देवांगन पिता रामगोपाल देवांगन 83 प्रतिशत, तृतीय कु. सादिया खान पिता सुहेल असरफ 75.15 अंक प्राप्त किये। विद्यालय की प्राचार्य लक्ष्मी रावटे ने सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्रओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं का केन्द्रीकृत बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर शिक्षक लीला साहू, मोहन साहू, नुरेन्द्र साहू, वीणा साहू, वर्षा देवांगन, पूर्वी सोनकर, शारदा भुसाखरे, सरिता नेताम, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, लोपिता पिद्दा, प्रियंका यादव, भेमिन साहू, भुखिन धु्रव उपस्थित थे। सभी शिक्षको ने बच्चो को शुभकामनाएं दी।