राजनांदगांव । CG News : डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसारी में रहने वाली एक महिला लगभग तीन महीने से न्याय की आस लिए भटक रही है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके चरित्र पर लांछन लगाकर उसे और उसके परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया है । इस बहिष्कार के बाद गांव में उनके परिवार से कोई बातचीत भी नहीं कर रहा है । वही उनके किराना दुकान पर सामान की खरीदी करने भी कोई नहीं आ रहा है। ऐसे में अपने लिए न्याय की मांग करते हुए महिला तीन महीनो से भटक रही है । पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसील कार्यालय सहित हर उस जगह पर आवेदन किया जहां से उसको न्याय मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला है ।
वीओ-1
दबंगों पर कार्रवाई के लिए शिकायत लेकर एक बार फिर अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसके चरित्र पर उंगली उठाई जाती है, उस पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं, चरित्र पर लांछन लगाकर उसे और उसके परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है । पीड़िता ने कहा कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उनकी किराना दुकान में भी तोड़फोड़ की गई है । वही पीड़िता ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले उसे गांव से बहिष्कृत किया गया था, इसके दूसरे दिन ही उसने इसकी शिकायत, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जगहों पर की थी इसके बाद तहसीलदार गांव में पहुंचे थे और लोगों को समझाइए दी थी, लेकिन उनकी बातें गांव के लोगों ने नहीं मानी और बहिष्कार वापस नहीं लिया । पीड़िता ने बताया कि गांव में उनके परिवार के साथ कोई भी बातचीत नहीं करता है।
पीड़िता ने कहा कि गांव में बैठक रखी गई और बैठक में मुझे व मेरे परिवार को गाँव एवं समाज से बहिष्कृत करने को घोषणा किया गया। वहीं गाँव के निवासियों को चेतावनी दी गई कि इनके परिवर से कोई भी किसी प्रकार का संबंध रखेगा तो उसे आर्थ दण्ड देना होगा। एसपी कार्यालप पहुंची पीड़िता ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है, वही दोषियों पर कार्रवाई करने गुहार लगाई है।
CG News : चरित्र पर लांछन लगाकर गाँव से बहिष्कृत हुई महिला, भटक रही न्याय के लिए
