रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया की हत्या की खबर से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर फैल गई है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह हमला न केवल एक परिवार की क्षति है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय नुकसान है। राज्य सरकार इस कठिन समय में श्री दिनेश मिरानिया जी के परिवार के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि “जिन आतंकवादियों ने इस कायराना और घृणित हमले को अंजाम दिया है, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आतंक के खिलाफ हमारी सरकार की नीति स्पष्ट और सख्त है।”