GOLD RATE: रायपुर. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर इस वर्ष रायपुर के सराफा बाजार में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर स्थानीय स्तर पर भी देखने को मिला, जिससे सोना-चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई और ग्राहकी में अप्रत्याशित उछाल आया।
रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 98,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि 22 कैरेट सोना 90,100 रुपए और 20 कैरेट सोना 82,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध रहा। वहीं, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई, जो 2,650 रुपए घटकर 97,500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।
अच्छी ग्राहकी से व्यापारी खुश
रायपुर सराफा एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बाजार की रौनक पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रही। कीमतों में गिरावट के चलते न केवल पारंपरिक उपभोक्ताओं ने जेवरात खरीदे, बल्कि निवेशकों और स्टॉकिस्टों ने भी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी खरीदा।
जेवरातों की बढ़ी मांग
बाजार में सोने-चांदी के सभी प्रकार के आभूषणों की मांग में उल्लेखनीय इजाफा हुआ। मांग विशेष रूप से दुल्हन सेट, चूड़ियां, मंगलसूत्र और सिक्कों पर केंद्रित रही। विक्रेताओं के अनुसार, वैवाहिक सीजन और त्योहार का मेल कारोबार के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ।
निवेश के लिए भी उपयुक्त समय
विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा भावों पर सोना-चांदी खरीदना निवेश के लिहाज़ से भी लाभकारी माना जा रहा है। कई परिवारों ने इस अवसर को ‘शुभ मुहूर्त’ मानते हुए बड़ी मात्रा में आभूषण और बुलेयन खरीदे।