रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर के देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर सिग्नल में राहगीरों के लिए बना शेड भड़भड़ाकर गिर गया। हादसे के वक्त बारिश के कारण नीचे गाड़िया थी, जो दब गई, घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया। वहीं जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरिक्षण किया, उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ जल्द से जल्द सड़क बहाल करने का प्रयास किया।