रायपुर। RAIPUR NEWS : शहर में आए आंधी-तूफान को देखते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने एसडीएम तथा नगर निगम, राजस्व, सीएसईबी, पीडब्लूडी सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को फील्ड में निकालने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को आंधी-तूफान से टूटे तारों और सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने के साथ हुए नुकसान का जायजा लेकर आमजनों को राहत पहुंचाने निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देश पर एसडीएम के साथ नगर निगम, राजस्व विभाग, सीएसईबी पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। सड़कों पर अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तत्काल संबंधित अमलों को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देश की परिपालन में एक्सप्रेस-वे में पंडरी के पास गिरे बिजली पोल को तत्काल हटाया गया। वैसे ही समता कॉलोनी में बिजली के तारों में पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पेड़ की शाखाओं को हटाया गया।
ग्राम तुलसी में पेड़ गिरने से एक मकान को क्षति पहुंची, जिसका अवलोकन कर प्रभावित परिवार को राहत पहुंचाई जा रही है। ग्राम जोता रोड तिल्दा में पेड़ और बिजली के तार गिर गए थे जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई।
खरोरा-तिल्दा मार्ग पेट्रोल पंप के पास पेड़ गिर गया था, जिसे हटाया गया। नगर पंचायत समोदा में पेड़ और बिजली का खंभा गिर गया, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर गिरे पेड़ों को भी हटाया गया।