रायपुर। RAIPUR VIDEO : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर-बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो रही है, वहीं राजधानी रायपुर में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इसी बीच राजधानी के कई इलाकों में पेड़ टूटने, बैनर और शेड गिरने की खबर भी सामने आ रही है, रायपुर के देवेंद्र नगर चौक स्थित सड़क पर बना शेड टूटकर निचे गिर गया, जिसकी चपेट में एक कार के साथ अन्य वाहन भी आ गए है, इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
वहीं कोटा के डीएन टावर के पास आंधी-तूफान की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। शिवमहापुराण कथा का पंडाल टूटकर तहस-नहस हो गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
रायपुर सिविल लाइन इलाके में पेड़ टूटकर एक भवन की दिवार पर गिर गया, जिससे दिवार टूट गया, गनीमत रही की इस वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
तो वहीं तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव और महिला थाना और ओसीएम चौक के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को दोपहर से ही राजधानी रायपुर में काले बादल छाए रहे और वहीं तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। चारों तरफ धूल के बादल छाए हुए है।