रायपुर। CG Breaking News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी दिनेश मीरानिया के परिवार को राज्य सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि इस हमले में आतंकियों ने 27 हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी थी। इसी हमले में दिनेश मीरानिया भी शहीद हुए, जो कि अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था में शामिल थे। यह घटना पूरे देश को झकझोरने वाली थी, और छत्तीसगढ़ में भी इस पर गहरा शोक जताया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके।
शहीद दिनेश मीरानिया की शहादत को नमन करते हुए रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है। स्थानीय नागरिकों और संगठनों ने सरकार से मांग की है कि शहीद के नाम पर किसी सरकारी भवन या सड़क का नाम रखा जाए।