जशपुर। CG NEWS : पत्थलगांव तहसील के ग्राम मठपहाड़ निवासी मनोज कुजूर की गोवा में असामयिक मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। परिजनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी—मनोज का पार्थिव शरीर सैकड़ों किलोमीटर दूर गोवा से उनके गांव तक लाने की।
ऐसे कठिन समय में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गोमती साय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल प्रशासनिक स्तर पर पहल की। उनके प्रयासों से मनोज कुजूर का शव एयर एम्बुलेंस के जरिए गोवा से रायपुर लाया गया, जहां से विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था कर शव को उनके गृह ग्राम मठपहाड़ तक पहुंचाया गया।
विधायक की तत्परता और संवेदनशीलता ने न केवल मृतक के परिवार को राहत दी, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की भूमिका की मिसाल भी पेश की। इस पूरे प्रयास के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने विधायक गोमती साय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में विधायक का यह कदम उन्हें संबल देने वाला रहा।