जांजगीर-चांपा। CG NEWS : नवागढ़ नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) विष्णु यादव की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सीएमओ पर आरोप है कि वे नगर पंचायत क्षेत्र में शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को संरक्षण दे रहे हैं। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत और समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संगीता यादव ने सीएमओ विष्णु यादव पर व्यक्तिगत प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीएमओ द्वारा उन्हें जानबूझकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं ताकि उन्हें चुनावी गतिविधियों में बाधा पहुंचाई जा सके।
संगीता यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सीएमओ की छत्रछाया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन शिकायतों के बाद भी प्रशासनिक चुप्पी बनी हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि सीएमओ द्वारा अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत में पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रशासन की भारी कमी है, और यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह मुद्दा बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।