छुईखदान।CG NEWS : गुरुवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने ग्राम उदयपुर में भारी तबाही मचाई। करीब 35 से 40 मिनट तक चली इस तूफ़ानी आंधी ने गांव के दर्जनों गरीब परिवारों के घरों की टिन की छतें उड़ा दीं। कई घर पूरी तरह से उजड़ गए, जिससे प्रभावित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
इन परिवारों के लिए यह समय बेहद कठिन है क्योंकि तापमान 40 डिग्री के पार पहुँच चुका है और बिना छत के इस गर्मी में रहना असहनीय बन चुका है। प्रभावितों ने प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की है, ताकि अस्थायी आवास की व्यवस्था की जा सके।
गलत सर्वे बना बड़ी बाधा, पीएम आवास योजना से वंचित हैं अत्यंत गरीब
ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें अब तक घर नहीं मिल पाया है। पूर्व में किए गए आवास सर्वे में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। जिनका पंचायत में प्रभाव है या जिनकी ‘पहुँच’ है, उन्हें योजना का लाभ मिल गया, जबकि वास्तविक रूप से ज़रूरतमंद और अत्यंत गरीब परिवार आज भी योजना से वंचित हैं।
शादी वाले घरों में टूटी खुशियाँ, आयोजन हुए प्रभावित
गाँव में कई किसान-मजदूर परिवार अपने बच्चों के विवाह के लिए महीनों से तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने उनकी खुशियों पर भी पानी फेर दिया। जिन घरों में विवाह समारोह चल रहा था, वहाँ छतें उड़ने के कारण कार्यक्रम अधर में लटक गए हैं। ऐसे परिवारों के सामने अब न केवल छत की चिंता है, बल्कि शादी जैसे अहम मौके पर मेहमानों के ठहरने और कार्यक्रम के संचालन की भी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।
प्रशासन से मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल राहत शिविर, टेंट अथवा अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करे। साथ ही पीएम आवास योजना के पुराने सर्वे की जांच कर पुनः सर्वे कर वास्तविक लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने की आवश्यकता है।