महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद ज़िले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन में पदस्थ पटवारी विजय प्रभाकर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें एक ग्रामीण से रिश्वत मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिथौरा एसडीएम ने पटवारी विजय प्रभाकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
महासमुंद ज़िला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए, तो संबंधित पटवारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी लंबे समय से जमीन संबंधी कार्यों के एवज में रिश्वत की मांग करता आ रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर उसकी मांग देखी और सुनी जा सकती है, जिसे ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में आशा की किरण जगी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।