सक्ती। CG NEWS : जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटीडीह गांव के पास स्थित एक नाले के पास पिकअप चालक से जबरन एक हजार रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने एक आरक्षक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, इस मामले का एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरक्षक की पहचान रजनीश लहरे के रूप में हुई है, जो बिलासपुर जिले की पुलिस लाइन में पदस्थ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले का एक पिकअप चालक जीवन साहू रायगढ़ सब्जी छोड़ने जा रहा था। जब वह पुटीडीह के नाले के पास पहुंचा, तो एक वाहन ने पुलिस सायरन बजाते हुए उसकी पिकअप को रोका। वाहन से उतरे एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसके दस्तावेज दिखाने को कहा। चालक द्वारा पेपर दिखाए जाने के बावजूद उसे धमकाकर 1,000 रुपये वसूल लिए गए।
घटना के बाद आरोपी आगे बढ़ गए और आगे भी इसी तरह की हरकत करते हुए पकड़े गए। डभरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। फरार तीसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।