सक्ती। CG NEWS : आरकेएम पावर प्लांट, सिंघीतराई में कार्यरत मजदूरों ने शनिवार को प्लांट के मुख्य गेट के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मजदूरों की प्रमुख मांग है कि वर्तमान में लागू 12 घंटे की ड्यूटी व्यवस्था को समाप्त कर 8 घंटे की मानक ड्यूटी अवधि लागू की जाए।
धरने में प्लांट के लगभग सभी मजदूर शामिल हैं और एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, हालांकि अभी तक स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनी हुई है। मजदूर यूनियन के नेताओं ने कहा है कि यह आंदोलन उनके स्वास्थ्य, मानवीय अधिकारों और न्यायपूर्ण कार्य प्रणाली के लिए है। वे प्लांट प्रबंधन से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाए, ताकि कामकाज सामान्य रूप से बहाल हो सके।