राजगढ़। MP NEWS : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक दिल छू लेने वाली शादी हुई। कुंभराज निवासी नंदनी की तबीयत शादी से पहले बिगड़ने के कारण उन्हें पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने टाइफाइड के चलते उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी। शुभ मुहूर्त को देखते हुए दूल्हा आदित्य सिंह ने तय समय पर ही विवाह करने का निश्चय किया।
अस्पताल प्रबंधन की अनुमति से ओपीडी वार्ड को मंडप में बदला गया। आदित्य ढोल-नगाड़ों और बारात के साथ अस्पताल पहुंचा और नंदनी से वैदिक विधि से विवाह किया। खास पल तब आया जब दूल्हे ने चलने में असमर्थ दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए।
इस भावुक क्षण ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोग प्यार और समर्पण की मिसाल बता रहे हैं। यह विवाह यह संदेश देता है कि सच्चा प्यार हर परिस्थिति में रास्ता खोज लेता है।