CG Crime : बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डाक बंगला इलाके में रेड मारकर पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोटा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डाक बंगला करगी रोड इलाके में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी चंद्रमोहन साहू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 48 पाव देशी प्लेन शराब और 52 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।