कांकेर। CG NEWS : जिले के कांकेर शहर से सटे ग्राम ठेलकाबोड में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार देर रात गांव के एक घर के पास तेंदुआ घुस आया और एक मवेशी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। मवेशी की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर तेंदुए को वहां से भगाया।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब तेंदुआ गांव में देखा गया हो। इससे पहले भी वह कई बार गांव में आ चुका है और मुर्गे, कुत्ते तथा अन्य छोटे मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों से वे दिन-रात असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बच्चे और महिलाएं अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा बहाल की जा सके।
वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि टीम तेंदुए की तलाश और पकड़ने के लिए गांव में निगरानी बढ़ाएगी। फिलहाल ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।